Menu
blogid : 2326 postid : 1173437

मेरा गाना बजा दे !

aaina
aaina
  • 199 Posts
  • 262 Comments

दशको से देश मे गरीबी हटाओ ,शाइनिंग इंडिया ,डिजिटल इंडिया ,स्टार्ट अप-स्टॅंड अप इंडिया जैसे नारो पर सत्ता ओर विपछ के नेता डिस्को कर रहे है ओर जनता पीने के पानी रोटी-रोजगार -दवा-शिच्छा के अभाव मे त्राहि -त्राहि कर रही है ,चीख रही है -चिल्ला रही है डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे ओर डीजे वाले बाबू कानो मे बांस डाल कर बैठे है .काले अंग्रेज़ ठुमक ठुमक कर डीजे वाले बाबू की धुन पर स्पेक्ट्रम ,2 जी, कृषि आय की आड मे लाखो करोड़ो चोरी कर रहे है ,कई- कई लाख करोड़ बेंको का पचा गये है ,पनामा लीक्स अगस्ता हेलीकॉप्टर घूस स्जैसे माँमलो मे देश का पैसा लूट रहे है ,बाहर खपा रहे है लेकिन देश के किसान हजार-दो हजार के बेंक के कर्जे के बोझ तले फ़ासी झूल रहे है नत्थू जैसे गरीब ५-५ दिन तक रोटी का जुगाड़ ना होने से भूखे मर रहे है .उधर आई पी एल मे चोको छक्को पर कम से कम कपड़ों मे चियर गर्ल्स उच्छल उच्छल जा रही है. कई प्रदेश सूखे की भयंकर चपेट मे है ओर देश -प्रदेश के नेतागण देश की समस्याओ के समाधान के लिये विदेशी दौरे पर दौरे कर रहे है डीजे वाले बाबू के पाप सॉंग पर नेता -अफसर-सेठ साहूकार ठुमक -ठुमक कर एंजाय कर रहे है .
डीजे वाले बाबू जनता का गाना नही बजा रहे है भले ही देश की जी डी पी का आंकड़ा बड रहा है आंकडो मे देश विकास कर रहा है -नेता बता रहे है ,डीजे वाले बाबू बता रहे है. उधर देश के पड़े लिखे नोजवान रोजगार के लिये दर- दर भटक रहे है ,टीवी -अखबार बता रहे है 20-25 करोड़ बेरोजगार जूते चटखा रहे है ओर हर साल इनकी सख्या तिल के ताड की तरह बडती जा रही है . बात पते की है अपने ओर परिवार की रोटी की जुगाड़ मे बेरोजगार नागरिक कोई भी जोखिम उठा सकता है ,उठा रहा है .देश मे बड़ते अपराध इस तथ्य को पुस्ट कर रहे है . सवाल है रोजगार क्यो नही मिल रहा है चुनावो मे कहा जाता रहा है हर साल करोड़ रोजगार मिलेंगे -जनता डी जे वाले बाबू से पूछ् रही है देश मे जुमले बाजी की बेशर्म राजनीति कब तक चलेगी ? लेकिन बात वही डीजे वाले बाबू जनता का गाना नही बजा रहे है .बेरोजगार नागरिक सत्ता ओर विपच्छ के लिये धरने-प्रदर्शन कर रहा है. उनके उद्देशो की पूर्ति ले लिये पुलिस के डंडे खा रहा है चुनावी सभा मे नारे लगा रहा है -जिंदाबाद-मुर्दाबाद.धर्म-जाति-मंदिर -मस्जिद जैसे आदिकालीन टोटको के लिये तिलक टोपी पहने अपने अपने राजदलो के हाथ का खिलोना बना हुआ है .अब तो पड़ने -लिखने वाले छात्र भी इन कुटिल राजनेताओ के हाथ की कठपुतली बने हुए है ..आमने सामने ताल ठोंक रहे है इनमे कोई सत्ता का समर्थक है तो कोई विरोधी दलो के साथ खड़ा है
सत्ता ओर विपच्छ के नेता मूल मुद्दों -ज्वलंत विषयो पर बात करने को तय्यार नही है .. संसद मे शोर है हंगामा है .डीजे वाले बाबू अराजक धुन बजा रहे है -जनता गुहार लगा रही है डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे –गाना बजा दे ,गाना बजा दे

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh