Menu
blogid : 2326 postid : 757208

झांसे और वादे ![हास-परिहास]

aaina
aaina
  • 199 Posts
  • 262 Comments

2009 मे 100 दिन मे महगाई कम करने के वादे के साथ आई   कांग्रेस सरकार शपथ लेते ही सॉफ मुकर गयी की हमारे पास कोई जादू की छड़ी नही है ..2014 मे “अच्छे दिन आने वाले है ” का झांसा देकर स्पस्ट बहुमत से चुन कर आई बी जे पी सरकार ने तुरंत फरमान जारी कर दिया कि देश बीमार है कड़वी दवाई की जरूरत है .अब डाक्टरी पेशे का विकिपीडिया है की मरीज अगर ठीक हो गया तो डाक्टर खायेगा क्या ..पापी पेट का सवाल है ..इसलिये भाई मेरे जुमा -जुमा 4 दिन की सरकार ने ,रेल का किराया रेल बजट से पहिले ही बड़ा दिया वो भी एकदम 14.5 प्रतिशत ..माल धुलाई 7 प्रतिशत ..यानि इसके साथ ही अनाज,सब्जी,लाहा,सीमेंट अगैरह -वगेरह हो गया सवा गुना क्या समझे ?…हो गयी तसल्ली ? अभी क्या है बच्चू..पहिले तो मर्ज़ इतना बड़ा लिया ,अब दवाई देखकर मुंह बिचका रहे हो ..अब फंसे हो गुज़राती डॅक्टर के चक्कर मे ..अभी क्या है ब्लड ,यूरिन,सिटी स्केन,एम आर आई ,सॉनीओग्राफी,की जांच कराई जायेगी ओर फिर देखा जायेगा दवा असर कर रही है की नही ,अगर नही तो फिर दवा की डोज दुगनी–तिगनी …अभी क्या है पूरे 5 साल बाकी है …..

पंछी बाबू देवदास की सूरत लिये गा रहे है “वादा तेरा वादा ,,वाद पे तेरे मारा गया …

अरे पंछी बाबू चुनावी विग्यापन पर एतबार करने की क्या जरूरत थी ..वो भी नेता के वादे ..धत …कुछ पता ही है सेठ साहूकारो को 5-7 लाख करोड़ की सब्सिडी मिलती है ..कोई भी सरकार हो …अरे भई देश के विकास के लिये …सेठ का विकास होगा तभी तो देश विकसित होगा ….तुम क्या समझो ,तुम क्या जानो बी पी एल वालो ..तुच्छ बुद्धि के लोग ….अब विग्यापन तो तमाम आते रहते है हाईट बडाने की गारंटी …अगर सच होता तो भारत रतन सचिन तेंदुलकर इस उम्र मे भी लिटिल मास्टर ना बने रहते ..वो क्या विग्यापन है “सर्व सिद्ध अंगूठी मंगाये सब मुरादे पूरी होंगी गारंटी के साथ “..क्या सिडिपना है ..अगर ऐसा होता तो राहुल बाबा की यह दुर्दशा होती ? कब के प्रधान मंत्री बन गये होते ओर अब तक तो मनमोहन   सरीखे एक- दो प्रधान मंत्रियो को गोद खिला चुके होते ..तुम भी पंछी बाबू ..लगता है एकबार फिर झांसे मे आ गये …..

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh