Menu
blogid : 2326 postid : 882

फ्लेश……फ्लेश …… !

aaina
aaina
  • 199 Posts
  • 262 Comments

अत्यंत विशेष घटनाक्रम में विगत रात्रि आनन् फानन में केन्द्रीय केबिनेट की आपात बैठक आहूत की गयी और जनहित के महत्वपूर्ण मामलो में तत्काल प्रभाव से कई निर्णय लिए गए .और सर्वसम्मति से इन पर मुहर लगाई गयी . साथ ही संसद में सहयोगी दलों की दबंगई के कारण इन निर्णयों पर आम सहमती न बन पाने की आशंका के रहते लोकसभा भंग कर मध्यावधि चुनाव की संस्तुति कर दी गयी .
जिन बन्दुओं पर केबिनेट द्वारा सर्वसम्मति से मुहर लगाई गयी :-
१- अन्ना टीम द्वारा प्रस्तावित जन लोकपाल के प्रस्ताव पर पूर्ण सहमती प्रदान की गयी .
२.विभिन्न गंभीर अपराधो में नामजद सांसद और विधायको के केसों में विशेष कोर्ट की स्थापना एवं ६ माह में निर्णय दिए जाने की सिफारिश की गयी .
३.केंद्र एवं राज्य सरकारों में मंत्रालय दिए जाने में विषय विशेषग्य को वरीयता दी जायेगी
४.अनिवार्य मतदान का प्रावधान किया जाएगा .
५.चुनावों में स्वच्छ छवि एवं लोकप्रिय उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा .
६.महिला आरछन के संशोधित प्रारूप पर मुहर लगाई गयी .
७.वर्तमान आरछन व्यवस्था तत्काल प्रभाव से समाप्त कर इसके स्थान पर आर्थिक आधार पर बिना भेदभाव सभी धर्म-जातियों के नागरिको को आरछन की व्यवस्था की जायेगी .
८.स्थानीय बाजार में बिना रसीद क्रय-विक्रय संज्ञेय अपराध घोषित .
९.सभी दुकानों पर वस्तुओ की मूल्य सूची लगाना अनिवार्य .
१०. माध्यमिक स्तर तक की मुफ्त शिछा और रोजगार परक शिछा अनिवार्य .यह प्राविधान सरकारी और निजी स्कूलों में लागू होंगे .

देश में घटित इस क्रांतिकारी घटनाक्रम पर समूचा देश हैरान है और विपछि दल सकते में है .सभी दलों ने आपात बैठक बुलाई है जिसमे केंद्र सरकार के फैसलों पर विचार किया जाएगा और मध्यावधि चुनाव पर रणनीति तैयार की जायेगी . कुछ राजपंडित और न्याय वेत्ता सरकार की इस कार्यवाही की निहितार्थ टटोल रहे है . देश के नागरिक हतप्रभ है और चर्चा कर रहे है की कांग्रेस ने तुरुप का इक्का फेंक दिया है .
मध्यावधि चुनावों की घंटी बज रही है …जिसके स्वर तेज और तेज होते जा रहे है ….और तभी मेरी आँख खुल गयी..सामने पत्नी कलेंडर बदल रही है ..अप्रैल …. फर्स्ट अप्रैल ..…

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh