Menu
blogid : 2326 postid : 636

हजारे की हिम्मत !

aaina
aaina
  • 199 Posts
  • 262 Comments

अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता ..इस कहावत को हजारे की हिम्मत ने उलट दिया है ..भ्रष्टाचार के विरुद्ध उनके अभियान को मिल रहा देशव्यापी समर्थन इस बात का सबूत है की देश की रगों में अब भी भगतसिंह ,राजगुरु ,सुखदेव जैसे शहीदों का रक्त उफान मार रहा है .
जन लोकपाल बिल पारित होने से निश्चित ही नेता अफसर सिपाही भ्रष्टाचार करने से पहिले सो बार सोचेगा ..क्योंकि पहिले की तरह दस-बीस साल नहीं बल्कि अधिकतम एक साल में अपराध का निर्णय और सजा का प्राविधान लोकपाल बिल में प्रस्तावित है .
अन्ना के अनशन ने सरकार की चूले हिला दी है ..और उसके प्रतिनिधि अन्ना के अनशन को समाप्त कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है .देश के कोने कोने से एक ही आवाज़ ” अन्ना तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है .”.
बरसो से भ्रस्ताचार के प्रेत ने आम नागरिको का जीना मुहाल कर रखा है ..नेता अफसर और काले कारोबारियों ने देश के नागरिको के खून पसीने की कमाई लूट कर विदेशी बेंको में जमा कर अपनी सात पुश्तों का इंतजाम कर रखा है …अब सब हिसाब किताब होगा …..अलीबाबा और ४० चोरों का खेल ख़त्म ….हम सब अन्ना है …..
वे मुतमईन है की पत्थर पिघल नहीं सकता
में बेकरार हु आवाज में असर के लिए /दुष्यंत/

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh